टीएनपी डेस्क(TNP DESK): मॉनसून सत्र का आज 8 वां दिन है. राज्यसभा में आज भी संसद की कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू हुई. मगर, हंगामा करना आप सांसद संजय सिंह को भारी पड़ गया. संजय सिंह को संसद की कार्यवाही से सस्पेन्ड कर दिया गया है. दरअसल, संजय सिंह ने इसी हफ्ते नारेबाजी की थी और पेपर फाड़कर स्पीकर चेयर की ओर उछालकर फेंका था. इसी मामले में उनपर एक्शन हुआ है.

आप सांसद संजय सिंह गुजरात में जहरीली शराब पीने से हुई मौत का मामला उठा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए पेपर उछाला था.   

कल ही 19 सांसदों को किया गया था सस्पेन्ड       

बता दें कि कल ही राज्यसभा से 19 सांसदों को एक हफ्ते के लिए निलंबित किया गया है. वहीं सोमवार को भी लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने 4 सांसदों को लोकसभा से सस्पेन्ड किया था. इस बार हंगामे को लेकर राज्यसभा और लोकसभा के सभापति काफी सख्त नजर आ रहे हैं.