टीएनपी डेस्क(TNP DESK): हंगामे के कारण इस बार संसद का मॉनसून सत्र में काफी काम हुआ है. कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सत्र के दूसरे हफ्ते में पहले हफ्ते की तुलना में दोनों सदनों में सिर्फ 16.49% काम हुआ है. वहीं पहले हफ्ते में केवल 26.90% काम हुआ था. राज्यसभा की बात करें तो संसद के उच्च सदन में 51 घंटे और 35 मिनट का कामकाज निर्धारित था, जहां सिर्फ 11 घंटे और 8 मिनट ही कामकाज हुआ. इसके लिए राज्यसभा सभापति वैंकेया नायडू नाराजगी जता चुके हैं.
सेंट्रल यूनिवर्सिटी (अमेंडमेंट) बिल 2022 हुआ पास
हालांकि, हंगामे के बीच ही सत्र का 13वां दिन थोड़ा ठीक रहा. आज लोकसभा में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी (अमेंडमेंट) बिल 2022 पेश किया. इस बिल के पेश करने के बाद विपक्षी सदस्यों ने महंगाई आदि मुद्दों पर हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद सदन की कार्यवाही 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इसके बाद जब सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हुई तो सेंट्रल यूनिवर्सिटी (अमेंडमेंट) बिल 2022 लोकसभा में पारित हो गया. सेंट्रल यूनिवर्सिटी (अमेंडमेंट) बिल 2022, केंद्रीय विश्वविद्यालय अधिनियम, 2009 में संशोधन करता है.
पर्सनल डेटा प्रोटक्शन बिल 2021 लिया गया वापस
इसके साथ ही आज सदन में सरकार ने पर्सनल डेटा प्रोटक्शन बिल 2021 वापस ले लिया. केन्द्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बिल को वापस लेने का प्रस्ताव लाया था, जिसे ध्वनिमत से सदन में पारित कर लिया गया. सरकार की ओर से बताया गया कि इस बिल की जगह सरकार एक नया बिल लाएगी, जो कानूनी रूप से मंजूर होगा.
Recent Comments