टीएनपी डेस्क(TNP DESK): संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है. मॉनसून सत्र में लगातार विपक्ष हंगामा कर रहा है. इस हंगामे के बाद दोनों सदनों से कुल 23 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद सोमवार को भी सत्र हंगामेदार रहा. सदन में लोकसभा की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी. इसके बाद सांसदों के निलंबन का फैसला निरस्त करने का प्रस्ताव पारित हो गया. इससे लोकसभा में गतिरोध थोड़ा कम हुआ. निलंबन वापसी के बाद अब सदन में बढ़ती महंगाई पर चर्चा होगी.
हंगामे के बाद कार्यवाही 2 बजे तक के लिए हुई थी स्थगित
सोमवार को जब सत्र की कार्यवाही शुरू हुई तो कांग्रेस सांसदों ने शिवसेना सांसद संजय राऊत की गिरफ़्तारी के विरोध में जमकर हंगामा किया. कांग्रेस सांसद सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा रहे थे. साथ ही अपने सांसदों के निलंबन का विरोध भी कर रहे थे. इसके बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था.
Recent Comments