टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके के भट्टी चौक में हुई दिनदहाड़े गोलीबारी में साहिल उर्फ ‘कुरकुरे’ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की खबर फैलते ही इलाके में गुस्सा भड़क उठा. भारी बवाल भी हुआ. परिजनों और स्थानीय लोगों ने हत्या के विरोध में हिंदपीढ़ी के नसरुद्दीन लेन में जमकर हंगामा किया. ऐसे में यह सवाल उठला लाजमी है कि क्या गैंगवार में साहिल उर्फ ‘कुरकुरे’ की हत्या की गई थी. शुरुआती जांच में पता चला है कि हत्या की योजना मो असलम ने बनाई थी, हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि जांच के बाद करेगी.

घटना रविवार की दोपहर करीब ढाई बजे की है, जब अज्ञात अपराधियों ने साहिल को निशाना बनाकर गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. मृतक ग्वालटोली का रहने वाला था और एक महीने पहले ही जेल से जमानत पर रिहा हुआ था.

पुलिस ने मामले में कार्रवाई तेज कर दी है. पूर्व पार्षद मो असलम के भाई मो आसिफ को हिरासत में लिया गया है, जबकि मो अरमान की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. आसिफ, असलम, अफरोज और अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

भीड़ ने पूर्व पार्षद मोहम्मद असलम और मोहम्मद अरमान के घरों और एक बैंक्वेट हॉल में तोड़फोड़ की. गुस्साए लोगों ने वहां खड़ी एक बाइक को आग के हवाले कर दिया और एक कार में भी तोड़फोड़ की. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में हिंदपीढ़ी, सदर, चुटिया, डोरंडा समेत अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. वहीं इस मामले में डीएसपी ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.