टीएनपी डेस्क(TNP DESK)- चक्रवर्ती तूफान बिपरजॉय का खतरा बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. अरब सागर में बने इस चक्रवर्ती तूफान की वजह से भारत के कई राज्यों में मौसम के बदलने का अनुमान है. बुधवार को जारी मौसम बुलेटिन में कहा गया है कि इस चक्रवर्ती तूफान की वजह से भारत के तटीय राज्यों के भूभाग पर मौसम बिगड़ सकता है. ताजा जानकारी के अनुसार बिपरजॉय चक्रवर्ती तूफान के कारण हवा की गति 134 से 160 किलोमीटर प्रति घंटा के बीच रह सकती है. इसलिए तटीय क्षेत्रों में नुकसान होने के आशंका है.
इन क्षेत्रों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने गोवा, केरल, महाराष्ट्र, कोंकण क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है. मछुआरों को समुद्र में जाने से मना किया गया है. ताजा जानकारी के अनुसार 7 जून को यह तूफान लगभग 3 घंटे तक एक ही जगह पर स्थिर रहा है. यह गोवा से लगभग 900 किलोमीटर पश्चिम दक्षिण- पश्चिम में है. अभी फिलहाल यह मुंबई के तट से 1020 किलोमीटर दूर है. करांची से भी यह 1000 किलोमीटर से अधिक दूर है. यह भी कहा गया है कि तूफान की गति 160 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है. अरब सागर में निम्न दाब का क्षेत्र बनने की वजह से यहां यह तूफान खड़ा हो गया है. जो तेजी से भारत के पश्चिम दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है. पश्चिम और दक्षिण पश्चिम में बसे भारत के राज्यों के तटीय क्षेत्रों में अलर्ट कर दिया गया है. कर्नाटक, गुजरात, मुंबई, गोवा, कोकण जैसे क्षेत्रों में प्रशासन अलर्ट है.
Recent Comments