नई दिल्ली(NEWDELHI): - राष्ट्रीय स्तर पर पिछले 2 साल से नई चेतना नामक एक अभियान चल रहा है. प्रत्येक साल इसका नया संस्करण आता है एक बार फिर आज यानी 25 नवंबर को दिल्ली में नई चेतना अभियान के तीसरे संस्करण का शुभारंभ हुआ.इसके तहत पूरे देश भर में कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसका शुभारंभ केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और अन्नपूर्णा देवी ने किया.
नई चेतना अभियान के तीसरे संस्करण के बारे में विस्तार से जारी
केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के संयुक्त प्रयास से जोड़ा यह अभियान है. यह जागरूकता अभियान है जिसके तहत लिंग आधारित किसी भी तरह की हिंसा के संबंध में लोगों को जागरूक किया जाता है. 2022 में यह अभियान शुरू हुआ. नई चेतना नामक इस जागरूकता अभियान के तहत पहले चरण में लगभग 3:30 करोड़ लोगों तक इसकी पहुंच हो पाई. दूसरा अभियान 2023 में शुरू हुआ.इसके तहत लगभग साढे 5 करोड़ और लोगों तक इसका संदेश पहुंच पाया लगभग 9 लाख प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
दिल्ली में केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका शुभारंभ किया. इसके तहत 13 राज्यों में 227 जेंडर रिसोर्स सेंटर का भी लोकार्पण किया गया. समय पर लिंग आधारित हिंसा पर कार्रवाई और इससे जुड़ी स्थानीय संस्थाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य इसमें शामिल हैं. इस अभियान के तहत कई विभाग स्टेकहोल्डर की तरह काम करते हैं महिला एवं बाल विकास विभाग पंचायती राज विभाग स्वास्थ्य विभाग जैसे अनेक विभागों के का समन्वय बनाया जाता है.
Recent Comments