टीएनपी डेस्क(TNP DESK): इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी धाक जमाने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार है. लोग कहीं भी जाते हैं तो फिर वहां इंजॉय करने के बजाये उस खूबसूरत पल को कैमरे में कैद करने के लिए अधिक उत्साहित रहते है.लोगों को सेल्फी लेने और वीडियो बनाने का इन दिनों काफी ज्यादा शौक चढ़ा हुआ है. लेकिन यह शौक कभी-कभी लोगों पर भारी पड़ जाता है.एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.जिसमे सेल्फी के चक्कर में एक युवक की जान जोखिम में पड़ गई.
जैसे ही अजगर ने किया हमला मुंह में गया कलेजा
दरअसल वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक बचावकर्मी विशालकाय अजगर को अपने हाथ में लपेटे हुए है वहीं उसके गरदन को अपने हाथ से पकड़ा हुआ है. साँप को देखने के लिये वहां पर लोगों की काफी ज्यादा भीड उमड़ी हुई है. इस दौरान अचानक कुछ ऐसा होता है जिसे देखकर लोगों का कलेजा मुंह में आ जाता है.
जैसा ही निकाला फोन अजगर ने कर दिया हमला
दरअसल भीड में से निकलकर एक युवक अजगर के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है और जैसे ही वह फोन निकाल कर सांप पकड़े बचावकर्मी के पास झुकता है वैसे ही अचानक से अजगर युवक पर हमला कर देता है. जिसको देखते ही सेल्फी लेनेवाले युवक की जान हलक में आ जाती है लेकिन बचावकर्मी माहौल को संभालता है और साँप को अपने काबू में कर लेता है.
सांप को जंगल में छोड़ने आया था बचावकर्मी
जानकारी के मुताबिक बचावकर्मी उस अजगर को जंगल में छोड़ने के लिए आया था, जिसे देखने के लिए लोगों की काफी ज्यादा उमड़ी थी लेकिन युवक की एक गलती की वजह से साँप डिस्टर्ब हो गया और वह युवक पर हमला करने के लिए मजबूर हो गया.आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया गया है और साथ में कैप्शन लिखा गया है कि साँप आपके मनोरंजन के लिए नहीं है कृपा इससे दूर रहें वरना जानवर कभी भी हमला कर सकता है.
Recent Comments