धनबाद (DHANBAD) : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के रिजल्ट में धनबाद के आशीष अक्षय ने टॉप किया है. फिलहाल वह धनबाद में नहीं है. 342 छात्रों  के बीच उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है. लिखित परीक्षा में कुल 864 विद्यार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए थे. जिसमें 342 छात्रों ने फाइनल परीक्षा पास की. आशीष अक्षय के बारे में बताया जाता है कि वह अवकाश प्राप्त पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार श्रीवास्तव के पुत्र है. 

सुबोध कुमार श्रीवास्तव फिलहाल धनबाद के श्रीराम वाटिका में रहते है. वह धनबाद के कई थानों में पदस्थापित रह चुके है. बोकारो में भी पोस्टेड रहे है. आशीष धनबाद डिनोबिली स्कूल से क्लास 10 और बोकारो डिनोबिली से बारहवीं की परीक्षा पास की. वह 2016 में एनआईटी, जमशेदपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पास की. 

उसके बाद नौकरी ज्वाइन कर ली. फिर नौकरी छोड़ दी. उसके बाद उन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू की और अब उन्हें यह सफलता मिली है. यह सफलता उन्हें दूसरे प्रयास में मिली है. 

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो