धनबाद (DHANBAD) : बोकारो पुलिस को एक बहुत बड़ी सफलता मिली है. चास के अलकुशा मोड पर 18 जुलाई को हुई एक बड़ी लूट के मामले में बोकारो पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है. इस लूट कांड का तार धनबाद के वासेपुर से भी जुड़ गया है. पुलिस ने इस मामले में अब तक 34 लाख रुपए बरामद कर लिया है. धनबाद के वासेपुर से कार बरामद की गई है. जामताड़ा से एक बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है. इस संबंध में जामताड़ा के नरेश मंडल और अमित साव को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, 18 जुलाई की शाम पुलिस को सूचना मिली कि चास थाना के अलकुशा मोड़ के पास कुछ अज्ञात अपराधियों ने पैसे की लूट कर काले रंग की वेन्यू कार तथा उजले रंग की स्कॉर्पियो वहां से तेलमच्चो होते हुए धनबाद की तरफ भागे है.
इसके बाद पुलिस टीम का गठन कर पुलिस ने बोकारो, धनबाद, देवघर तथा जामताड़ा जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. उसके बाद यह सफलता मिली है. उल्लेखनीय है कि 18 जुलाई को बिहार के छोटू पाठक के कहे अनुसार रांची के बिल्डर गोविंदपुर के एक होटल पहुंचे. फिर छोटू पाठक से संपर्क किया. 15 मिनट के बाद काले रंग की कार आई, इसके चालक ने मुगमा में 6 एकड़ जमीन दिखाकर एग्रीमेंट के लिए एक करोड रुपए की मांग की. कैश नहीं होने के कारण उसने बैंक के अकाउंट में रुपए ट्रांसफर करने को कहा.
बिल्ड़रों ने मित्रो के जरिए 65 लाख आरटीजीएस कराया. बात नहीं बनने पर कैश लेने के लिए कुमारधुबी गए. चुकि एग्रीमेंट का कोई कागजात नहीं था, तो RTGS किये रकम का कैश ले लिया और रांची के लिए चल दिए. अलकुशा मोड पर एक स्कॉर्पियो पर सवार 6 वर्दी धारी आरोपियों ने रोक कर रुपए के संबंध में पूछताछ की. उनका पुलिस आईडी मांगने पर मारपीट करने लगे. कार से निकल कर जब रांची के लोगो ने शोर मचाया, तो ग्रामीण उनको घेरने का प्रयास करने लगे. मौका देख सभी आरोपी फरार हो गए.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments