टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : राज्य में बीते 2 दिनों से मॉनसून फिरसे सक्रिय हो चुका है. बीते 2 दिनों से लगातार झमाझम बारिश हो रही है. ऐसे में मौसम विभाग ने आने वाले 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की माने तो उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और इससे लगे पश्चिम बंगाल तटीय क्षेत्र एवं बांग्लादेश पर बना अवदाब पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में लगभग 13 किमी प्रति घंटे की गति से अग्रसर हुआ है. साथ ही यह अवदाब अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में गंगा पश्चिम बंगाल तथा इसके सटे उत्तर ओडिशा और झारखंड के ऊपर से आगे बढ़ने की संभावना है, जिससे इन इलाकों में भारि बारिश की संभावना जताई गई है. ऐसे में राज्य के कुछ इलाकों में 26 जुलाई को रेड अलर्ट जारी किया गया है, वहीं 27 जुलाई को कहीं-कहीं पर येलो, तो कहीं कहीं पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
साथ ही 26 जुलाई को राज्य के उत्तर-पश्चिमी एवं उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा की संभावना है, वहीं राज्य के कुछ इलाकों में गर्जन और तेज हवाओं का झोंका (अधिकतम गति 30-40 kmph) के साथ वज्रपात की संभावना बन रही है. इसके अलावा 27 जुलाई को राज्य में कहीं-कहीं पर गर्जन और तेज हवाओं का झोंका (अधिकतम गति 30-40 kmph) के साथ वज्रपात की संभावना है, साथ ही भारी बारिश की भी आशंका जताई गई है. ऐसे में लोगों से अपना जरूरी काम जल्द निपटाने और अनावश्यक घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है.
Recent Comments