पलामू (PALAMU) : पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र से एक अजीबो गरीब खबर सामने आई है, जहां बेटे को पिता की दूसरी शादी पसंद नहीं आई तो बेटे ने सौतेली माँ को ही मौत के घाट उतार दिया है. दरअसल घटना पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र के बेड़मा बभंडी इलाके की है. आरोपी नौशाद के पिता जसीमुद्दीन अंसारी दिल्ली में मजदूरी करता था, जहां उसने तेजू नाम की महिला से शादी की थी. बताते चले की जसीमुद्दीन अंसारी पहले से भी शादीशुदा था और नौशाद उसका बेटा है. इधर तेजू से शादी करने के बाद जसीमुद्दीन अंसारी उसे पलामू स्थित अपने गांव ले गया, जहां उसकी पहले से ही पत्नी और बच्चे थे. जसीमुद्दीन ने दोनों पत्नियों को अलग-अलग घरों में रखा था. 

वहीं जसीमुद्दीन का बेटा नौशाद अपने पिता की दूसरी शादी से बेहद गुस्से में था, जिसकी वजह से एक दिन उसने तेजू के घर गया, जहां दोनों के बीच झगड़ा शुरू हुआ. इस झगड़े के दौरान ही नौशाद ने अपनी सौतेली मां तेजू की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. साथ ही घटना में नौशाद की सौतेली बहन भी जख्मी हुई है, जिसे इलाज के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इधर रामगढ़ थाना प्रभारी ने बताया की आपसी मत-भेद और पिता से न के कारण नौशाद ने गला रेतकर अपनी सौतेली माँ तेजू की हत्या की है जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने यह भी कहा की अक्सर जसीमुद्दीन अंसारी की दोनों बिवियों के बीच विवाद होता राहत था, जिसमें उनके बच्चे भी शामिल थे.