जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):आज जेपीएससी का रिजल्ट जारी हुआ है और जमशेदपुर के टेल्को की रहने वाली अंकिता कुमारी ने 30वां रैंक प्राप्त कर शहर का नाम रोशन किया है. अंकित शादीशुदा महिला है और उनकी एक 3 साल की बेटी भी है, इसके बावजूद उन्होंने कड़ी मेहनत कर यह मुकाम हाशिल किया है. आपको बता दें कि अंकिता जमशेदपुर शहर की एक ऐसी महिला है, जो न केवल एक पत्नी हैं, बल्कि एक मां भी हैं, मगर अब वो झारखंड की नई अधिकारी भी बन चुकी है.
कड़ी मेहनत की बदौलत JPSC परीक्षा में हासिल किया 30वां रैंक
आज जारी हुए जेपीएससी के रिजल्ट में जमशेदपुर की टेल्को की रहने वाली अंकिता कुमारी ने 30वां स्थान प्राप्त किया है. शादीशुदा जीवन और 3 साल की बेटी की जिम्मेदारियों के बीच उन्होंने जो मेहनत की है, वो हम सबके लिए एक प्रेरणा है.अंकित ने कहा कि उनका सफर एक सामान्य गृहिणी से शुरू हुआ था. पढ़ाई का सपना हमेशा था, उन्होंने ठान लिया था कि वह तैयारी करेगी और अधिकारी बनकर दिखाएगी.उनके पति ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया. रात को जब घर के सब लोग सो जाते थे, तब पढ़ाई करती थी. रोज़ दो-तीन घंटे भी पढ़ लेती तो खुद को मोटिवेट करती कि एक दिन ये मेहनत रंग जरूर लाएगी.
डेडिकेशन और टाइम मैनेजमेंट को सीरियसली लिया
डेडिकेशन और टाइम मैनेजमेंट उन्होंने हर छोटी चीज को सीरियसली लिया, चाहे वो टेस्ट सीरीज हो या न्यूज़ पे नज़र रखना, साथ ही खुद पर विश्वास बनाए रखा था, जिसका नतीजा है आज वह यह मुकाम तक पहुंची है.उन्होंने कहा कि यही चाहूंगी कि शादी या मां बनना आपके सपनों का अंत नहीं है. हां, रास्ता मुश्किल ज़रूर होता है, लेकिन अगर चाह है तो राह है और आप को मंज़िल जरूर मिलती ही है. महिलाएं अगर ठान लें, तो कोई भी मुकाम पा सकती है.
पति ने हर चुनौती में दिया साथ
वही उनके पति ने कहा कि उनके पढ़ाई की लगन को देख कर वे कभी उनको मना नहीं किया बल्कि हर समय उनका साथ दिया.आज वह अपने मेहनत और लग्न से इस मुकाम तक पहुंची है.वही अंकिता के इस मुकाम तक पहुँचने पर उनके घर पर उन्हें बधाई देने के लिए लोगों का ताँता लग गया है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
Recent Comments