धनबाद (DHANBAD) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पंडित नेहरू को पीछे छोड़ने के लिए 2048 दिनों की जरूरत है. फिलहाल वह आयरन लेडी स्वर्गीय इंदिरा गांधी को पछाड़कर सबसे अधिक दिनों तक प्रधानमंत्री रहने वाले दूसरे नेता हो गए है. इसके पहले की पीएम इंदिरा गांधी को उन्होंने पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि पंडित जवाहरलाल नेहरू लगातार सबसे लंबे समय तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे.
वह 16 साल और 286 दिनों तक लगातार प्रधानमंत्री के पद पर थे. इंदिरा गांधी 4077 दिनों तक प्रधानमंत्री रही थी. जबकि नरेंद्र मोदी 4078 दिनों से इस पद पर है. यह भी बताया जाता है कि नरेंद्र मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो आजादी के बाद जन्मे हैं और लंबे समय तक पीएम के पद पर रहे. पंडित नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने किसी पार्टी के नेता के रूप में लगातार तीन आम चुनाव जीते है.
नरेंद्र मोदी 9 जून 2024 को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी. उनका कार्यकाल 202 9 तक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल का आज शुक्रवार को 4078 वां दिन है. उन्होंने 26 मई, 2014 को पीएम पद की पहली बार शपथ ली थी. इंदिरा गांधी 24 जनवरी, 1966 से 24 मार्च, 1977 तक लगातार 4077 तक पीएम पद पर रही थीं. हालांकि, लगातार सबसे ज्यादा समय तक पीएम पद पर काबिज रहने का कीर्तिमान देश के पहले पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू के नाम दर्ज है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments