टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू के परिवार से एक दुखद: खबर आ रही है. टीडीपी के संस्थापक नंदमुरी तारक रामा राव (एनटीआर) की छोटी बेटी ने हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली है. आपको बता दें कि कंथामनेनी उमा माहेश्वरी कुछ महीनों से बीमार चल रही थी.  

पुलिस के अनुसार रविवार की रात करीब 12 बजे परिजनों ने उसके शव को पंखे से लटका पाया. मिली जानकारी के अनुसार माहेश्वरी कुछ दिनों से बीमारी की वजह से डिप्रेशन में चल रही थीं. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए उस्मानिया अस्पताल भेज दिया है. दरअसल, उमा माहेश्वरी एनटी रामा राव की चौथी और सबसे छोटी बेटी थी. पुलिस ने मामले में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया है.