टीएनपी डेस्क(TNP DESK): ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी संजीदा हैं. जब से यह दुर्घटना हुई है तब से लगातार इस संबंध में विभिन्न स्रोतों से जानकारी ले रहे हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी उन्होंने पूरी जानकारी ली है. शनिवार सुबह से ही वे ताजा अपडेट ले रहे हैं. इधर जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बालासोर जा रहे हैं. वे बालासोर और कटक में इलाजरत रेल यात्रियों से मिलेंगे. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है.
विभिन्न देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों ने हादसे पर जताया शोक
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा सरकार के अधिकारियों के साथ राहत और बचाव कार्य के संबंध में बैठक करेंगे. राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी उनके साथ रह सकते हैं. वैसे नवीन पटनायक शनिवार की सुबह बालासोर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य की जानकारी ली. इस दुर्घटना के मद्देनजर केंद्र और राज्य सरकार का बेहतरीन समन्वय देखने को मिल रहा है. प्रधानमंत्री बालासोर पहुंचकर कुछ नया निर्देश भी जारी कर सकते हैं. बालासोर में पहले से ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी वहां हैं. इधर विभिन्न देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों ने भारत में हुए रेल हादसे पर शोक जताया है.संयुक्त राष्ट्र महासभा महासचिव, मालदीव के राष्ट्रपति, सिंगापुर के राष्ट्रपति ने भी रेल दुर्घटना पर दुख जताया है.
Recent Comments