टीएनपी डेस्क(TNP DESK):- ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए रेलवे ने सहायता राशि देने की घोषणा की है. इस रेल हादसे में कम से कम तीन दर्जन यात्रियों की मौत हो गई है और 350 से अधिक यात्री घायल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेल दुर्घटना के संबंध में लगातार अपडेट ले रहे हैं. इस दुर्घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी गहरी संवेदना जताई है. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है.

प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए दिए जाएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से पूरी जानकारी ली है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए. यह रेल दुर्घटना शुक्रवार शाम 7.20 पर हुई. रेल मंत्री ने दुर्घटना में हताहत हुए यात्रियों के लिए सहायता राशि की घोषणा की. प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए दिए जाएंगे. गंभीर रूप से घायल रेल यात्रियों को 2 लाख रुपए की सहायता राशि और मामूली रूप से घायल यात्रियों को 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी.

उल्लेखनीय है ओडिशा के बालासोर के समीप कोरोमंडल एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनों का हादसा हुआ है. रेलवे ने यात्रियों के परिजनों को जानकारी देने के लिए अलग-अलग जगहों पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. बालासोर, हावड़ा, खड़गपुर, जाजपुर,शालीमार, चेन्नई, भद्रक, कटक,भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. ट्रेन में सवार सुरक्षित निकले यात्री ने बॉगी के अंदर हादसे की दर्दनाक तस्वीर की जानकारी दी. राहत और बचाव कार्य हर स्तर पर चलाए जा रहे हैं.