टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश की संसद हो, या किसी राज्य की विधानसभा, लोगों का इन पर बहुत ज्यादा भरोसा होता है. लोग विधायक और सांसद को वोट देकर जिताते हैं ताकि वे इन सदन में जाकर उनकी आवाज उठाएं और उनके विकास के लिए काम करें. सदन की भी गरिमा होती है. इसकी गरिमा के साथ समझौता करना मतलब, लोगों के साथ अन्याय करने जैसा है. मगर, जब जनप्रतिनधि सदन की गरिमा को ताक पर रखकर खुद में ही मशगूल हो जाएँ तो राज्य या देश की विकास की कल्पना करना भी दूभर है. ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश विधानसभा से सामने आया है. 

दरअसल, समाजवादी पार्टी ने शनिवार को विधानसभा के अंदर लिए गए दो वीडियो पोस्ट किए और आरोप लगाया कि भाजपा विधायक सत्र के दौरान खेल खेलकर और तंबाकू खाकर सदन की गरिमा को धूमिल कर रहे हैं. पार्टी के आधिकारिक हैंडल ने कथित कार्रवाई की निंदा करते हुए ट्वीट किया. समाजवादी पार्टी ने अपने ट्वीट में लिखा कि  "इन लोगों के पास लोगों के मुद्दों का जवाब नहीं है, इसलिए इन्होंने विधानसभा को एक मनोरंजन केंद्र में बदल दिया है. यह बेहद निंदनीय एवं शर्मनाक है. 

कोई वीडियो गेम खेल रहा तो कोई तंबाकू खा रहा

समाजवादी पार्टी ने दावा किया है कि पहले वीडियो में महोबा विधायक राकेश गोस्वामी को ताश का खेल-खेलते देखा जा सकता है. वीडियो से साफ है कि उस वक्त सत्र चल रहा था और ताली की आवाजें सुनाई दे रही थीं. दूसरे वीडियो में, समाजवादी पार्टी ने दावा किया कि झांसी विधायक रवि शर्मा विधानसभा के अंदर 'तंबाकू' खा रहे थे. रवि शर्मा को खांसते भी देखा गया क्योंकि वह अपनी मेज के नीचे रजनीगंधा का डिब्बा निकाल रहे थे.

समाजवादी पार्टी द्वारा वीडियो शेयर करने के बाद अभी तक बीजेपी नेताओं की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है. मगर, ये वीडयो अगर सही है तो फिर सदन की गरिमा धूमिल करने पर क्या बीजेपी विधायक माफ़ी मांगते हैं ये देखने वाली बात होगी. या फिर ये आरोप प्रत्यारोप की राजनीति में मामला शांत हो जाएगा.