TNP DESK: संसद का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है.इससे पहले सर्वदलीय बैठक में यह संकेत जरूर मिल गया कि यह सत्र कैसा होगा. विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार को घेरने के लिए पूरी तरह से तैयार है. नीट यूजी का मामला सबसे अधिक महत्वपूर्ण है. सोमवार यानी 22 जुलाई से शुरू होने वाला यह मानसून सत्र 12 अगस्त तक चलेगा इस दौरान 6 विधेयक भी पेश किए जाएंगे.

इसी सत्र में पेश किया जाएगा वित्तीय वर्ष का बजट

वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश किया जाएगा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पूरी तैयारी कर ली है. 23 जुलाई को संसद में बजट पेश किया जाएगा. इस बजट से समाज के अलग-अलग वर्ग खासतौर पर मध्यम वर्ग को बहुत उम्मीद है. वेतन भोगी वर्ग को भी आने वाले बजट से राहत की उम्मीद है.

बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विषय पर चर्चा भी हो सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सत्ता पक्ष ने भी विपक्ष को जवाब देने की पूरी तैयारी कर ली है. सर्वाधिक बैठक में साफ तौर पर दिख गया है कि सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच विरोध की खाई गहरी है.

संसद में भारतीय वायुसेना विधेयक, फाइनेंस बिल, डिजास्टर मैनेजमेंट बिल, कॉफी प्रोमोशन एंड डेवलपमेंट बिल, बॉयलर्स बिल और रबड़ प्रोमोशन एंड डेवलपमेंट बिल पेश हो सकते हैं. मोटे तौर पर कहा जा सकता है कि संसद का यह मानसून सत्र हंगामेदार रहेगा.