टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगे. अमेरिका की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह आमंत्रण मिला है. सदन के अध्यक्ष ने इस संबंध में भारत के वाशिंगटन स्थित दूतावास के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह मंत्र भेजा है. कार्यक्रम के अनुसार अमेरिकी संसद की प्रतिनिधि सभा और सीनेट की संयुक्त बैठक को नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी को योर विजन फॉर इंडिया और ग्लोबल चैलेंज विषय पर अपना संबोधन देना है.
आमंत्रण पत्र में हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव और सीनेट की संयुक्त बैठक को संबोधित करने का उल्लेख है. इस पत्र में रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक दोनों के प्रमुख नेताओं के हस्ताक्षर हैं. भारत के लिए यह एक गौरव की बात है बहुत कम ऐसे राष्ट्राध्यक्ष और शासन अध्यक्ष है जिन्हें यह सम्मान मिला है. भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय मामलों को हमेशा से महत्व दिया जाता रहा है. वर्तमान वैश्विक जगत में भारत और अमेरिका के संबंध काफी मजबूत हुए हैं. भारत ने घरेलू विकास और अपनी अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ता प्रदान करने में सफलता पाई है. इस कारण से विश्व बिरादरी में भारत को महत्वपूर्ण स्थान मिला है. भारत के प्रधानमंत्री अभी हाल ही में जापान के हिरोशिमा में समूह 8 देश के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेकर लौटे हैं. वहां भी उनके कद को काफी महत्व मिला. वैसे भारत अभी G-20 समूह देशों का अध्यक्ष है. इस प्रकार से देखा जाए तो अमेरिका की ओर से मिला यह आमंत्रण काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. यह आमंत्रण संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की ओर से है.
Recent Comments