रांची(RANCHI): हिंदपीढ़ी हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को जेल भेज दिया है. अब तक दो गिरफ़्तारी हुई है. जिसमें पूर्व पार्षद असलम और उसके भाई को जेल भेजा जा चुका है. इस बीच असलम ने पुलिस पर फ़साने का आरोप लगाया है. बता दे कि हिंदपीढ़ी में 10 अगस्त को भट्ठी चौक पर साहिल उर्फ़ कुरकुरे की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद इस हत्याकांड का आरोप पूर्व पार्षद असलम और उसके भाई पर लगा था.
हत्याकांड के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और हत्याकांड के दूसरे दिन असलम के भाई को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद जैसे ही जेल से असलम बेल पर बाहर निकला उसे भी हिरासत में ले लिया गया. इस दौरान थाना में रख कर पूछताछ की गयी. जिसके बाद आखिर में बुधवार को जेल भेज दिया गया. इस बीच असलम ने पुलिस पर फ़साने का आरोप लगाया है. असलम ने सवाल पूछा की जिस दिन हत्या हुई है वह जेल बंद था. आखिर वह जेल से हत्या कैसे कर सकता है. इस हत्याकांड का साजिश रच कर उसे जेल भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले उच्च अधिकारी जाँच करे पूरी कहानी साफ़ हो जाएगी.
दरअसल 10 अगस्त को भट्टी चौक पर एक गोली कांड हुआ जिसमें एक युवक की जान चली गयी. इसके बाद मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि इस साजिश के पीछे असलम का हाथ है. उसके ही इशारे पर गोली मारी गयी है. जिसके बाद पुलिस के खिलाफ आक्रोश दिखा और फिर पुलिस कार्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार करने में लग गयी. लेकिन अभी भी शूटर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
Recent Comments