Tnp Desk:- हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस्तीफा दे दिया है. उनके साथ सभी मंत्रियों ने भी इस्तीफा सौंप दिया. कुछ देर बाद विधायक दल की बैठक होगी, इसमे हरियाणा का नया मुख्यमंत्री चुना जाएगा. सीएम की रेस में नायाब सिंह सैनी का नाम से ऊपर चल रहा है. वही, अनिल विज के नाम की भी चर्चा है. ऐसा बोला जा रहा है कि आज ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इसे लेकर राजभवन नमें तैयारियां शुरु हो गई है.हालांकि, हरियाणा का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा, अभी भी इसे लेकर कुछ साफ नही है.
सीएम की रेस में नायब सिंह सैनी
हालांकि, अंदरखाने में नायब सिंह सैनी की चर्चा मुख्यमंत्री बनाने को लेकर सबसे तेज है. इसके पीछे वजह ये बताई जा रही है कि सैनी ओबीसी वर्ग से आते हैं. इसके साथ ही नायब सिंह हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष भी हैं. इनके साथ कुच निर्दलीय विधायक भी विधायकों को भी मंत्री पद की शपथ दिलायी जा सकती है. अर्जुन मुंडा और तरुण चुग को बीजेपी ने ऑब्ज़र्वर नियुक्त किया है.
दुष्यंत चौटाला को झटका
इधर, लोकसभा चुनाव में गठबंधन नहीं होने के बाद जेजेपी के दुष्यंत चौटाला को लगातार बीजेपी झटका दे रही है. साढ़े चार साल बाद दुष्यंत चौटाला सरकार से बाहर हो गए है. उनकी पार्टी में टूट की अटकलें लगाई जा रही हैं. ऐसी चर्चा तेज है कि जेजेपी के देवेंद्र बबली समेत 5-6 विधायक बीजेपी के साथ जा सकते हैं. हरियाणा की 90 विधानसभा सीट में 41 भाजपा ने जीती है. सरकार बनाने के लिए भाजपा निर्दलीय विधायकों को साथ लेकर सरकार बनायेगी.
Recent Comments