टीएनपी डेस्क(TNP DESK): राहुल गांधी जल्द ही देश के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं. जी हां, आपने सही पढ़ा. राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनने वाले हैं. अब सवाल ये है कि कैसे? क्योंकि अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और देश में बीजेपी बहुमत वाली पार्टी है. वहीं कांग्रेस को बहुमत मिलने के कोई आसार भी नहीं लग रहे हैं. तो राहुल गांधी बिना कांग्रेस को बहुमत मिले कैसे प्रधानमंत्री बन सकते हैं. ये कुछ सवाल हैं जरूर, लेकिन राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनने वाले हैं. ये बातें हम नहीं कह रहे हैं. ये बातें चित्रदुर्ग में स्थित प्रमुख श्री जगद्गुरु मुरुगराजेंद्र मठ के एक सिद्धपुरुष ने राहुल गांधी को कही है.
श्री जगद्गुरु मुरुगराजेंद्र मठ के दौरे पर पहुंचे थे राहुल गांधी
दरअसल, एआईसीसी के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड के वर्तमान सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को बेंगलुरु से लगभग 200 किमी दूर चित्रदुर्ग में प्रमुख श्री जगद्गुरु मुरुगराजेंद्र मठ का दौरा किया. राहुल गांधी लिंगायत समुदाय को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी के पक्ष में वोट देने के लिए कैम्पेनिंग करने गए थे. इस दौरान उन्होंने मठ के पुजारी शिवमूर्ति मुरुघ स्वामी से एक घंटे तक बातचीत की और आशीर्वाद लिया. इस दौरान पुजारी ने राहुल गांधी को इष्टलिंग दीक्षा जो शिवलिंग का प्रतीकात्मक होता है, उसे उन्हें भेंट दिया.
सिद्धहपुरुष ने राहुल गांधी को दिया आशीर्वाद
इसी दीक्षा के भाग के रूप में मुरुघ स्वामी ने राहुल के गले में जैसे लिंगायतों द्वारा पहना जाता है, वैसे ही एक शिव लिंग और उनके माथे पर 'विभूति' (राख) की तीन क्षैतिज रेखाएं लगाईं. इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि आप इसकी पूजा करते हैं, तो आपके जीवन में सभी तनाव दूर हो जाएंगे. इस कार्यक्रम में हावेरी के कनिष्ठ सिद्धपुरुष भी मौजूद थे. उन्होंने राहुल गांधी से कहा कि वह जल्द ही प्रधान मंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि आपके पिता और दादी प्रधान मंत्री रह चुके हैं, और आप भी जल्द ही प्रधानमंत्री बनेंगे. क्योंकि अब आपको लिंगायत संप्रदाय में दीक्षित किया गया है. हालांकि, पुजारी शिवमूर्ति मुरुघ स्वामी ने तुरंत हस्तक्षेप करते हुए कहा कि यह राजनीति पर चर्चा करने का स्थान या समय नहीं है. दिलचस्प बात यह है कि राहुल के दौरे से बमुश्किल एक घंटे पहले मुरुघा स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि हमें अपने देश को दुश्मनों के हमले से बचाने और बचाने के लिए नरेंद्र मोदी जैसे लोगों की जरूरत है. मोदी अपनी कड़ी मेहनत से इस मुकाम तक पहुंचे हैं.
Recent Comments