टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पश्चिम बंगाल शिक्षक घोटाले मामले में ईडी को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. ईडी की पूछताछ में पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के बेलघरिया टाउन क्लब स्थित आवास से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है. जिसमें करीब 20 करोड़ की कैश राशि ईडी जब्त कर चुकी है. इससे पहले ईडी दक्षिण कोलकाता स्थित फ्लैट से 21 करोड़ रुपये की नकदी पहले ही बरामद कर चुकी है.
पार्थ चटर्जी से ईडी लगातार कर रही पूछताछ
बता दें कि मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ़्तारी के बाद उनकी सहयोगी अर्पिता को को भी ईडी ने 23 जुलाई को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद पार्थ चटर्जी अपनी बीमारी का बहाना कर एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती हो गये, तो वहीं पार्थ की सहयोगी अर्पिता को ईडी ने अपना हथियार बनाकर इस्तेमाल किया. अर्पिता से ईडी द्वारा पूछताछ में पार्थ की राज्य में फैली तमाम सोने की लंका का भेद धीरे -धीरे खुलने लगा है. वहीं ईडी पार्थ चटर्जी को कोलकाता हाईकोर्ट के निर्देश पर बेहतर इलाज के लिये उड़ीसा के भुवनेश्वर एम्स ले गई थी. जहां चिकित्सकों के एक दल ने उनको स्वस्थ बताते हुए यह कहा की बढ़ती उम्र के साथ जो परेशानियां हर इंसान के अंदर होती है वह परेशानियां पार्थ के साथ भी है. ऐसे में उनको अस्पताल में भर्ती होने की कोई जरुरत नहीं है. जिसके बाद पार्थ को उड़ीसा से कोलकाता लाया गया है और हर 48 घंटे पर उनकी स्वास्थ्य जांच की जा रही है. साथ में उनसे शिक्षक घोटाले मामले में पूछताछ जारी है. लेकिन वह ईडी की टीम को जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं.
Recent Comments