टीएनपी डेस्क(TNP DESK): राजस्थान के जालोर जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आयी है, जहां एक टीचर ने 9 साल के बच्चे को इतना पीटा कि आखिरकार उसकी मौत हो गई. लेकिन इससे भी दुखद यह है कि उस बच्चे को सिर्फ इसलिए पीटा गया था क्योंकि उसने टीचर के पानी वाले मटका को छू दिया था. केवल इस वजह से बेहरम टीचर ने बच्चे को इतना पीटा कि बच्चे ने दम ही तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में आरोपी टीचर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग तेज हो गई. तनाव को देखते हुए 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद करने का ऐलान किया गया है. वहीं, राजस्थान सरकार ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की बात कही है.
20 जुलाई को टीचर ने बच्चे को पीटा था
बच्चा सुराणा गांव स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में ही तीसरी कक्षा का स्टूडेंट था. मृतक के चाचा किशोर कुमार मेघवाल ने सायला पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई है. उसमें उन्होंने बताया कि बच्चा इंद्र कुमार 20 जुलाई को स्कूल में पढ़ने गया था, वहां ज्यादा गर्मी थी, इस वजह से बच्चे को प्यास लगी और आसपास पानी नहीं दिखा तो उसने एक घड़े में रखा पानी गिलास में भरा और पी लिया. ये पानी का घड़ा टीचर छैल सिंह (40 साल) के लिए अलग से रखा हुआ था. बच्चे बताते हैं कि इस घड़ा से किसी को पानी पीने की इजाजत नहीं होती थी. घड़े के पानी को सिर्फ टीचर छैल सिंह ही पीता था.
जानकारी मिलते ही बौखला गया आरोपी टीचर
मृतक के परिजनों ने बताया कि बेटे इंद्र कुमार को प्यास लगी थी और उसी वजह से उसने गलती से पानी पी लिया था. इसकी खबर जैसे ही टीचर छैल सिंह को लगी तो उसने बच्चे को बुलाया और जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया. उसके बाद मारपीट करना शुरू कर दी. इस दौरान उसने बच्चे को इतनी बेरहमी से पीटा की उसके दाहिने कान और आंख में अंदरूनी चोटें आ गयी. बाद में छात्र ने घर पहुंचकर पिता को घटना की जानकारी दी.
ये भी देखें:
महागठबंधन की सरकार से लौटेगा महा जंगलराज, चिराग पार्टी तोड़ना चाहते हैं : प्रिस राज
आरोपी टीचर गिरफ्तार
पुलिस ने जानकारी दिया कि हमने शिक्षक छैल सिंह के खिलाफ धारा 302 और एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है और उसे गिरफ्तार कर लिया है. शिक्षा विभाग ने दो अधिकारियों से मामले की जांच कर प्रखंड शिक्षा अधिकारी को रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है.
Recent Comments