हुसैनाबाद (HUSAINABAD) : 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हुसैनाबाद में पूरे हर्षोल्लास के साथ आजादी का जश्न मनाया गया है. इस मौके पर शहर के मदरसा खैरुल इस्लाम परिसर में मदरसा के संरक्षक व पूर्व बसपा प्रत्याशी शेर अली ने शान से झंडा फहराया, और तिरंगे को सलामी दी, जिसके बाद राष्टगान हुआ है. इधर उपस्थिति लोगों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए हैं. वहीं मौके पर शेर अली ने कहा की देश के जंग-ए-आजादी में जिस तरह हमारे देश के हिंदू मुसलमानों ने अंग्रेजों के खिलाफ मिलकर अपनी कुर्बानियां देकर देश को आजाद कराने का काम किया है, उनकी कुर्बानी को हम कभी भुल नहीं सकते.
मौके पर मदरसा के सदर फिरोज सिद्दीकी उर्फ चंगेज, हुसैनाबाद उम्मीद फाउंडेशन के अध्यक्ष मोईन खान, विनय सिंह यादव, आरजू खान, इब्राहिम सेठ, अजय भारती, सुहैल आलम, जुल्फिकार अली, महताब खान, जमील अहमद, लड्डन खान, कलामुद्दीन खान, जफर इमाम, शकीर अली, रवि यादव, डॉक्टर एजाज आलम, नसीम खान समेत काफी संख्या में लोग शामिल हुए.
Recent Comments