टीएनपी डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम में खेला जाना है. भारतीय टीम के सभी सदस्य वहां पहुंच चुके हैं. होटल के करीब कुछ संदिग्ध सामान मिला है. इस कारण से पुलिस अलर्ट हो गई है. जानकारी के अनुसार होटल के समीप स्थित सैंटनरी स्क्वायर के पास एक पैकेट लावारिस स्थिति में मिला. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और क्षेत्र को जो मूवमेंट जोन बना दिया. बम निरोधक दस्ते को सूचना दी गई.

भारतीय टीम को होटल के अंदर रहने को कहा गया

इधर पुलिस ने किसी को होटल से बाहर आने से रोक दिया. भारतीय खिलाड़ियों को होटल में ही रहने को कहा गया है. सामान्य रूप से खिलाड़ी होटल के बाहर ब्रॉड स्ट्रीट पर टहलने के लिए जाते हैं. आवश्यक छानबीन के बाद पूरे क्षेत्र को सेनीटाइज किया गया. उसके बाद स्थिति सामान्य होने की घोषणा के बाद सुरक्षा घेर को हटा लिया गया. आज से बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट मैच है.