टीएनपी डेस्क (Tnp desk):-सड़क पर कुछ लोगों ऐसे अपनी गाड़ी हांकते है कि उन्हें न तो ट्रैफिक नियम की फिक्र होती औऱ न ही सड़क पर खुद ही उनका हौश संभला रहता है. नतीजा ये देखने को मिलता है कि रोड पर दुर्घटनाएं हो जाती है. ऐसे लोग मनमर्जी से चलते है और बार-बार ट्रेफिक के नियम कायदे को तार-तार कर देते हैं. बेंगुलुरु में तो हद ही हो गया . एक नौवजान अपनी बाइक से 40 बार ट्रैफिक रुल तोड़ चुका था . जिसपर लंबे वक्त से मुकादमे लंबित थे. जब पुलिस ने उस लड़के को पकड़ा औऱ पड़ताल की. तो उसके भी पैरों तले जमीन खिसक गई. उस शख्स से 12000 रुपए जुर्माना वसूला गया.
पुलिस ने वसूला जुर्माना
सड़क पर नियम-कायदे औऱ कानून को ताक पर रखने वाले इस बाइकर्स को पुलिस ने बेंगलुरु के थल्लापट्टा सीमा के पास पकड़ा. पुलिस ने जब उसके बारे में पताया लगाया तो उसके भी यकीन नहीं हो रहा था. क्योंकि 40 मुकबले लंबित थे और उस पर 12 हजार रुपए जुर्माना के तौर पर बकाया था . पुलिस ने एक लंबी पर्ची उसे थमायी औऱ 12 हजार रुपए वसूल किए. इसके साथ ही एक फोटो भी जुर्माने की पर्ची के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया . जिसे लोगों ने देखकर हैरानी जताई. कई लोगों ने इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया जताई . कई लोगों ने उस बाइकर्स पर ही तंज कसा . किसी ने कहा कि चलान कटने पर यह लड़का गोरवान्वित महसूस कर रहा है. तो किसी ने लिखा कि नियम तो नियम होते हैं. इसकी अनदेखी करने का यही नतीजा मिलता है.
गौरतलब है कि सड़क पर आजकल हो रही दुर्घटनाओं की वजह से ट्रैफिक नियमों का पालन नही करना है. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस की जिम्मेदारी बनती है कि नियमों के तहत ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाए और सख्ती से ट्रैफिक रुल का पालन करावाया जाए.
Recent Comments