टीएनपी डेस्क(TNP DESK): ओडिशा में भीषण ट्रेन हादसे को लेकर देश विदेश में चिंता व्यक्त की जा रही है.इस हादसे में ढाई सौ से अधिक लोगों के मारे जाने की सूचना है. 900 से अधिक रेल यात्रियों के घायल होने की सूचना दी गई है. घायलों का इलाज ओडिशा के आसपास के कई मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में चल रहा है. रेल हादसे के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक बुलाई है. हादसे के कारणों के विषय में चर्चा की जाएगी. इसके अलावा हादसे के शिकार लोगों को किस प्रकार से बेहतर सहायता पहुंचाई जाए. इस पर भी विचार-विमर्श होगा.
1 दिन का राजकीय शोक घोषित
इधर ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार ने 1 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक घटना स्थल का दौरा कर आए हैं. इधर भाजपा ने अपने सभी संगठन कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. मालूम हो कि भाजपा का 30 मई से 30 जून तक महा जनसंपर्क अभियान चल रहा है. इस अभियान के तहत अलग-अलग कार्यक्रम हो रहे हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्रेन हादसे पर शोक जताते हुए दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है. इस रेल हादसे पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति केंद्रीय गृहमंत्री और अन्य महत्वपूर्ण लोगों ने संवेदना जताई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे हादसे के बारे में लगातार रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से जानकारी ले रहे हैं. राहत और बचाव कार्य जारी हैं . घायलों को बेहतर इलाज मिल पाए, इसके लिए चिंता की जा रही है. इसके अलावा हादसे के शिकार लोगों के शवों को उनके घरों तक पहुंचाने की भी व्यवस्था की जा रही है. ट्रेन हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
Recent Comments