टीएनपी डेस्क(TNP DESK): ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों की दुर्घटना में 258 लोगों के मारे जाने की अब तक सूचना है. वहीं 900 लोग घायल बताये जा रहे हैं. हालांकि अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है. बड़े स्तर पर राहत और बचाव कार्य जारी है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटनास्थल का दौरा किया है. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि जो भी लोग इस हादसे में घायल हैं. उनका अच्छी तरह से इलाज कराया जाए. ट्रेन में फंसे बहुत सारे यात्रियों को सुरक्षित निकालने का बड़ा प्रयास चल रहा है. हर तरह के उपकरण का इस्तेमाल हो रहा है.
रेल मंत्री ने दुर्घटना की जांच के दिए आदेश
लगभग दो दशक बाद इतना बड़ा रेल हादसा हुआ है. आधुनिक संचार तंत्र और टेक्नोलॉजी के माध्यम से रेल दुर्घटनाओं पर पिछले दो दशक में काफी हद तक नियंत्रण पाया गया था. लेकिन इस हादसे ने एक बार फिर से चीजों को समझने के लिए मजबूर किया है. इस दुर्घटना को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही है. दुर्घटना के विभिन्न पहलुओं पर भी मंथन हो रहा है.बालासोर ट्रेन हादसे में बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं. यह संख्या 300 तक पहुंच सकती है. घायलों की संख्या 900 के आसपास है. घायलों में कई लोग गंभीर स्थिति में है. इधर रेल मंत्री ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं.
राहत और बचाव कार्य जारी
ट्रेन हादसे के बाद से ही बड़े स्तर पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए गए थे. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की टीम के अलावे एनडीआरएफ की टीम भी वहां पहुंचकर राहत और बचाव कार्य कर रही है. रेलवे की रेस्क्यू टीम भी विभिन्न क्षेत्रों से वहां पहुंच गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार इस दुर्घटना के संबंध में अपडेट ले रहे हैं. इधर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी बालासोर पहुंच गए हैं.
मृतक के परिजनों को 10-10 लाख सहायता राशि देने की घोषणा
ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों के एक साथ हादसे के शिकार होने की वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में मारे गए यात्रियों के परिजनों को 10-10 लाख सहायता राशि देने की घोषणा हुई है. घायलों को भी सहायता राशि देने की घोषणा हुई है. अमेरिका, नेपाल, ब्रिटेन समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने ट्रेन हादसा पर गहरा दुख जताते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की है. मालूम हो कि शुक्रवार की शाम 6.45 बजे के आसपास यह बड़ा रेल हादसा हुआ जिसमें एक मालगाड़ी और दो पैसेंजर ट्रेनें आपस में टकरा गई हैं. यह दुर्घटना आमने-सामने की टक्कर में नहीं हुई है. बाहानगर के पास हुई रेल दुर्घटना को एक तरह से आश्चर्यजनक माना जा रहा है. वैसे रेलवे के अनुसार 233 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है.
Recent Comments