टीएनपी डेस्क (Tnp desk):- पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में रविवार की सुबह मातम बनकर आया. यहां दत्तकपुर इलाके में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री चल रही थी. जहां विस्फोट से 7 लोगों के मौत की खबर है. जबकि, दस लोगों के घायल होने की बात बताई जा रही है. बताया जा रहा है यह घटना जगरनाथपुर गांव की है. जहां स्थित फैक्ट्री में विस्फोट इतना भयानक औऱ खौफनाक था कि, मौके पर ही कई लाशे बिछ गई. कई शव दबे होने की आशंका है. इधर , मृतकों की सख्या में बढ़ोत्तरी का भी अनुमान जाताया जा रहा है. विस्फोट इतना जोरदार था की आसपास के घर की छत्ते भी उड़ गई और उसका मलबा बिखर गया . मौके पर पुलिस पहुंचकर इसकी जांच कर रही है. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझा दिया है. अगर गैरकानूनी तौर पर चल रहे इस पटाखा फैक्ट्री पर नकेल कसी जाती, तो शायद इस तरह के हादसे देखने को नहीं मिलेते. बेवक्त लोगों को अपनी जान नहीं देनी पड़ती . इससे पहले भी पश्चिम बंगाल में ही एगरा, बजबज में पटाखा फैक्ट्री की घटनाएं सामने आई है.
घायलों को ले जाया गया अस्पताल
इस पटाखा फैक्ट्री के विस्फोट में घायलों को नजदीक के बारासात अस्पताल लाया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. कुछ की हालात अच्छी नहीं बताई जा रही है. दत्तकपुर के भीड़भाड़ वाले इलाके में यह अवैध पटाखा फैक्ट्री कैसे चल रही थी. इसे लेकर पहले से ही कई सवाल उठाये जा रहे हैं. इससे पहले भी मेदिनीपुर जिले के एगरा में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया था और इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गयी थी औऱ कई घायल हुए थे. इस तरह की घटनाएं होने के बावजूद राज्य सरकार और प्रशासन की तरफ से रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाए गये.
Recent Comments