टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजीरिया में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.यह हेलीकॉप्टर सेना का था. एक हादसे में अपने साथियों के बचाव के लिए जा रहा यह हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह हेलीकॉप्टर शिरोरो क्षेत्र के चुकुबा जा रहा था.
कहां जा रहा था हेलीकॉप्टर,जानिए
नाइजीरिया में एक बड़ा संकट है. यहां डाकुओं का दस्ता अक्सर सैनिकों पर हमला करता रहता है. रिहायसी इलाकों में भी वह धावा बोलता है. ऐसा ही एक कांड शिरोरो क्षेत्र में हुआ. यहां डाकुओं के गिरोह ने घात लगाकर सैनिक कैंप पर हमला कर दिया. इसमें 50 से अधिक सैनिकों की मौत हो गई और लगभग इतनी ही घायल हो गए. सैनिकों को सहायता पहुंचाने के लिए सेना का हेलीकॉप्टर अबुजा के पास सैनिक कैंप से शिरोरो क्षेत्र के चुकुबा जा रहा था. इसी दौरान यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हेलीकॉप्टर में सवार दो दर्जन सैनिकों की मौत हो गई. सेना के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है. नाइजीरिया डाकुओं के आतंक से काफी परेशान रहा है. यहां गरीबी भी एक बड़ी समस्या है जिन कारणों से शासन का इकबाल बहुत कम है.
Recent Comments