टीएनपी डेस्क: - छत्तीसगढ़ में भी एक बड़ा हादसा हो गया है.यहां पर 10 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में तीन मासूम बच्चे भी शामिल हैं.अब तक मिली जानकारी के अनुसार सभी एक ही परिवार से ताल्लुक रखने वाले थे. यह घटना बेमेतरा में हुई है.
जानिए दुर्घटना के बारे में विस्तार से
देर रात यह हादसा हुआ है. बेमेतरा में एक पिकअप वैन सड़क किनारे खड़ी माजदा गाड़ी से टकरा गई. जानकारी के अनुसार विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर एक ही परिवार के सदस्य और रिश्तेदार पिकअप वैन से चिरैया गांव से पथर्रा लौट रहे थे, टक्कर इतनी जोरदार थी कि दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी. घटना की भयावता इस बात से समझी जा सकती है कि घटनास्थल पर ही लगभग सभी लोगों की मौत हो गई. लगभग एक दर्जन लोग घायल भी हैं.
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन तत्पर पर हुआ
घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद प्रशासन सक्रिय हो गया जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे रात में ही राहत और बचाव कार्य चलाया गया घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया गंभीर रूप से घायल लोगों को रायपुर के मेडिकल कॉलेज भेजा गया. जिला कलेक्टर आर शर्मा ने बताया कि गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घटना पर शोक जताया है.घायलों को बेहतर इलाज का निर्देश जिला प्रशासन को दिया गया है.
Recent Comments