टीएनपी डेस्क (TNPDESK): नए उपराष्ट्रपति के रूप में जगदीप धनकड़ के नाम की घोषणा भर बाकी है. शाम तक यह औपचारिकता भी पूरी कर ली जाएगी. हमारे ऐसा कहने के चुनावी गणित हैं, जो पुख्ता हैं. सुबह से वोटिंग की जा रही है. एनडीए के प्रत्याशी हैं, जगदीप धनकड़. जबकि यूपीए की उम्मीदवार मार्गेट अल्वा हैं. राजनीति में दोनों अनुभवी हैं. पढ़े-लिखे हैं. लेकिन सियासत में महज़ इतनी योग्यता काफी नहीं होती. आपकी झोली में वोट कितने आएंगे, इसकी ही अहमियत होती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोट देते हुए.
अभी दोनों में किसी भी प्रत्याशी के पास अगर 388 वोट आ जाए तो उसकी जीत पक्की है. भाजपा के पास लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों को मिलाकर 390 के ऊपर संख्या है. वहीं धनकड़ को तेल्गुदेशम पार्टी, बीजू जनता दल, बहुजन समाज पार्टी, अन्नाद्रमुक और शिवसेना ने भी समर्थन की घोषणा की है. इन सभी के वोट मिलाकर कुल संख्या 515 वोट से भी अधिक हो जाती है.
दूसरी ओर यूपीए की प्रत्याशी मार्गैट अल्वा को उनके ही गठबंधन सहयोगी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का वोट नहीं मिलेगा. उसने वोटिंग से बाहर रहने का फैसला किया है. इस तरहदेखे तो अल्वा को 200 से अधिक वोट नहीं मिल सकेंगे. उनके पक्ष में क्रास वोटिंग की भी संभावन दिखलाई नहीं पड़ रही है.
एक्स पीएम मनमोहन सिंह व्हील चेयर पर आए.
कौन हैं धनकड़
जगदीप धनकड़ कुछ दिनों पहले तक पश्चिम बंगाल के राज्यपाल थे. उनका जन्म राजस्थान ज़िले के झुंझुनू ज़िले के किठाना गांव में 18 मई, 1951 में हुआ था. कक्षा एक से पांचवीं तक की पढ़ाई गांव के सरकारी स्कूल में की. चित्तौड़गढ़ के सैनिक स्कूल से हायरसेकंडरी किया. जयपुर के महाराजा कॉलेज से बीएससी (ऑनर्स) और राजस्थान विश्वविद्यालय से ही क़ानून (एलएलबी) की पढ़ाई की.
अल्वा रह चुकी हैं सेंट्रल मिनिस्टर
मार्गेट अल्वा सेंट्रल मिनिस्टर के अलावा गुजरात, गोवा, राजस्थान और उत्तराखंड की राज्यपाल भी रह चुकी हैं. अल्वा चार बार राज्यसभा सांसद रह चुकी हैं. वह पहली बार 42 साल की उम्र में ही मंत्री बन गई थीं.
गृहमंत्री अमित शाह मतदान करने पहुंचे.
अब तक कौन-कौन हो चुके हैं उपराष्ट्रपति
- डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (मई 13, 1952 से मई 12, 1962)
- डॉ. जाकिर हुसैन (मई 13, 1962 से मई 12, 1967)
- वी.वी. गिरि (मई 13, 1967 से मई 3, 1969)
- गोपाल स्वरूप पाठक (अगस्त 31, 1969 से अगस्त 30, 1974)
- बीडी ज़त्ति (अगस्त 31, 1974 से अगस्त 30, 1979)
- एम हिदायतुल्ला (अगस्त 31, 1979 से अगस्त 30, 1984)
- आर वेंकटरमन (अगस्त 31, 1984 से जुलाई 24, 1987)
- डॉ. शंकर दयाल शर्मा (सितम्बर 3, 1987 से जुलाई 24, 1992)
- केआर नारायणन (अगस्त 21, 1992 से जुलाई 24, 1997)
- कृष्णकांत (अगस्त 21, 1997 से जुलाई 27, 2002)
- भैरों सिंह शेखावत (अगस्त 19, 2002 से जुलाई 21, 2007)
- मो. हामिद अंसारी (अगस्त 11, 2007 से अगस्त 10, 2017)
Recent Comments