टीएनपी डेस्क(TNP DESK)- बहुचर्चित ज्ञानवापी मामले में जिला कोर्ट पर मंगलवार को सुनवाई हुई.इस सुनवाई पर सभी की नजर थी.कोर्ट ने नया आदेश जारी किया है. इस संबंध में जितने भी मामले हैं, उन पर यह आदेश लागू होगा. ज्ञानवापी मामले में यह बड़ा डेवलपमेंट है. अब जानिए कोर्ट ने क्या कहा है. जिला जज डॉक्टर अजय कृष्ण विश्वेश ने मंगलवार को ज्ञानवापी मामले में सुनवाई करते हुए आदेश दिया है कि सभी मामलों की एक साथ और एक ही अदालत में सुनवाई होगी. इस मामले में सोमवार को ही सुनवाई हुई थी. फैसला सुरक्षित रख लिया गया था. आज यानी मंगलवार को कोर्ट ने फैसला सुनाया है.
इस संबंध में वादिनी महिलाओं के वकील सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने इसकी जानकारी दी है. मां श्रृंगार गौरी प्रकरण की 4 महिला वादिनियों सीता साह, मंजू व्यास, रेखा पाठक और लक्ष्मी देवी की ओर से कोर्ट से यह आग्रह किया गया था कि ज्ञानव्यापी से जुड़े सभी एक ही प्रकृति के मामले हैं जिनकी सुनवाई एक साथ जिला जज कोर्ट में होनी चाहिए. इस संबंध में कोर्ट ने सभी मामलों को तलब किया था.मंगलवार को इस संबंध में आदेश आ ही गया. अब इस मामले समेकित रूप से सुनवाई हो सकेगी और फैसला हो सकेगा.
Recent Comments