टीएनपी डेस्क(TNP DESK):- लंबी दूरी क सफर जेनरल डब्बों में करना बेहद ही कष्टकारक होता है. भीड़ में हालत इतनी बेदम हो जाती है कि मुसाफिर परेशान हो जाते हैं. रेलवे ने इस मसले पर गौर फरमाया है और लंबी दूरी की ट्रेनों में जनरल कोच में भीड़ और यात्रियों की परेशानी इससे जल्द दूर होगी. ज्यादा भीड़-भड़ाके वाले रूट पर जल्द गैर वातानुकूलित ट्रेनों का संचालन शुरु होगा. इन ट्रेनों में 11 जनरल और 12 स्लीपर कोच के साथ चार पार्सल कोच भी लगेंगे, ताकि यात्रियों को सामान बुक कराकर ले जाने में आसानी होगी. दिल्ली से पूर्व दिशा की ओर जाने वाली ट्रेनों में अक्सर भीड़ रहती है. टिकट महीनों पहले लिया जाता है. इसके बावजूद लंबी वेटिंग लिस्ट रहती है. त्योहार के दिनो में तो ट्रेनों की भीड़ देखकर इंसान सहम जाता है. ज्यादा जरुरी काम होने पर वेटिंग टिकट लेकर लोग सफर करते हैं.
रेलवे ने उठाया कदम
जनरल डिब्बों में बढ़ती भीड़ और यात्रियों को सीट मुहैय्या कराने के लिए रेलवे ने कदम उठाया है. खासकर त्योहारों के मौके पर विशेष ट्रेनें चलाई जाती है. इसका स्थायी समाधान निकालने के लिए ऐसे रुट पर पूरे साल वातानुकूलित ट्रेन चलाने का फैसला किया है.
रैक हो रहा तैयार
ट्रेन चलाने की योजना दिल्ली, उप्र, बिहार, बंगाल, असम, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, पंजाब, गुजरात, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश के लिए है. इन ट्रेनों के लिए रैक तैयार हो रहे हैं. एक तैयार रैक की रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने जांच की है. उनकी रिपोर्ट के आधार पर इसे चलाने का निर्णय लिया जाएगा. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि पहली अमृतसर या पंजाब के किसी अन्य शहर से बिहार के किसी शहर के लिए चलाई जाएगी. आम चुनाव से पहले चुने गए अधिकांश शहरों के बीच इस तरह की ट्रेनें चलाने की तैयारी है.
Recent Comments