दुमका(DUMKA) – जरमुंडी प्रखंड सह अंचल कार्यालय में लाभुकों के बीच परिसंपत्ति वितरण  का कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने ग्रामीणों को दिवाली की सौगात दी. बता दें कि परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धा पेंशन योजना सखी मंडल, मत्स्य, गोपालन, बकरी पालन सहित विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं के लाभुकों को चेक प्रदान किया गया. साथ ही दीदी बाड़ी योजना के महिला लाभुकों को मिनी ट्रैक्टर प्रदान किया गया. मौके पर मंत्री बादल ने बताया कि इस दिवाली पर जरमुंडी के लाभुकों को ऐसा तोहफा मिला है जिसे वे जीवन भर उपयोग कर पाएंगे. सरकार की योजनाएं धरातल पर उतरे यही हमारा प्रयास है और लगातार झारखंड के सभी प्रखंडों में कार्यक्रम आयोजित कर परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा.

रिपोर्ट सुतिब्रो गोस्वामी, जरमुंडी /दुमका