लातेहार(LATEHAR) – इन दिनों हेरहंज थाना क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार तीसरे दिन भी जंगली हथियों के झुंड ने थाना क्षेत्र के नवादा गांव में ग्रामीणों के घर को देर रात ध्वस्त कर दो पशुधन को भी नुकसान पहुंचाया. भुक्तभोगी ग्रामीण बाबूलाल उरावं ने बताया कि अचानक रात में हाथियों का झुंड गांव के पास जंगल में आ धमका और घर को क्षतिग्रस्त कर रखे अनाज को बर्बाद कर दिया. साथ ही दो पशुधन को भी क्षति पहुंचाया.

मुवावजे की गुहार

उधर दो दिन से हाथियों के झुंड ने चिरु और घुटाम गांव में दर्जनों किसानों के खेतों में लगे फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है. ग्रामीण बताते है कि इस बारे में लगातार वन विभाग के पदाधिकारियों को सूचना दी जा रही है. सूचना मिलने के बावजूद विभाग की तरफ से कोई पहल नहीं की गई. जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. पीड़ित ग्रामीणों ने जिला प्रसाशन से उचित मुआवजे की गुहार लगाई है. साथ ही हाथियों को भगाने के लिए उचित प्रबंध करने की भी मांग की है.

रिपोर्ट : रूपेन्दर कुमार, हेरहंज, लातेहार