धनबाद(DHANBAD) - धनबाद के भूली रोड पर अशर्फी अस्पताल के ठीक सामने खड़ा एक हाइवा में अचानक आग लग गयी. हालांकि खबर लिखने तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद कुछ देर तक सड़क पर अजीब गरीब माहौल बन गया था. बता दें कि चालक और सह चालक आग की लपटों से किसी प्रकार जान बचाकर भागे. घटनी के बाद सड़क पर अफरातफरी का माहौल बन गया था. कुछ मिनट के लिए तो ट्रैफिक भी थम गई थी, लेकिन थोड़ी देर के बाद वाहनों की आवाजाही शुरु हो गई.

रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ, धनबाद