धनबाद(DHANBAD) - हेमंत सरकार के खिलाफ धनबाद के भाजपाई आज सड़क पर उतरे. शहर के रणधीर वर्मा चौक पर हेमंत सरकार का पुतला फूंका. कहा कि यह सरकार जनता के हित में नहीं बल्कि अपने एजेंडे पर काम कर रही है. केंद्र सरकार ने तो डीजल, पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी कम कर जनता को राहत देने की दिशा में आगे बढ़ी है. तो झारखण्ड सरकार को भी वैट में कमी कर जनता को राहत का अनुपात और बढ़ाना चाहिए. लेकिन सरकार बिलकुल चुप है. यह जनता के साथ धोखा है. भाजपा ने पुतला फूक कर सचेत किया है. आगे पार्टी के निर्णय के मुताबिक आंदोलन तेज किया जाएगा.
मुफ्त में कफ़न ही दे सकती है हेमंत सरकार
विधायक राज सिन्हा ने कहा की इस सरकार में कोई भी लोकोपयोगी कार्य नहीं शुरू किये गए हैं. हां -मुफ्त कफ़न योजना की जरूर शुरुआत की गई है. पिछले दो वर्षों में विकास की कोई राशि ज़िलों को नहीं दी गई है. विधायक ने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार का फाइनेंसियल मैनेजमेंट पूरी तरह से फेल हो गया है. पुतला दहन कार्यक्रम में भाजपा नेत्री रागिनी सिंह भी पहुंची. उन्होंने भी वैट कम नहीं करने पर हेमंत सरकार को आड़े हाथ लिया.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ, धनबाद
Recent Comments