दुमका(DUMKA) : आसनसोल रेल डिवीजन के डीआरएम परमानंद शर्मा गुरुवार को दुमका रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां उन्होंने निर्माणाधीन गुड्स शेड का निरीक्षण किया. इसके बाद डीआरएम ने प्रदूषण नियंत्रण पदाधिकारी के साथ बंद कमरे में बैठक की. बता दें कि प्रदूषण नियंत्रण को लेकर रेलवे और प्रदूषण बोर्ड के बीच कुछ बिंदुओं पर गतिरोध है. प्रदूषण के मुद्दे पर स्थानीय लोग भी कई बार विरोध जता चुके हैं.
इसके बाद डीआरएम ने प्रदूषण अधिकारी के साथ बैठक की है. इस बैठक के आस-पास मीडिया की आवाजाही पर पाबंदी लगाई गई थी. यहां ना तो मीडिया को जाने दिया और ना ही ना ही प्रदूषण के मुद्दे पर डीआरएम और प्रदूषण नियंत्रण पदाधिकारी कुछ बोलने के लिए तैयार हैं.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
Recent Comments