टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में भले ही मानसून की रफ़्तार थोड़ी धीमी हो चुकी है लेकिन फिर भी झारखंड के कई जिलों में बारिश और वज्रपात अपना कहर बरपा रहे है.पिछले 24 घंटे में वज्रपात से दो लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं आज भी झारखंड के कुछ जिलों में वज्रपात की संभावना को देखते अलर्ट जारी किया गया है.

आज इन जिलों के लोग खास तौर पर रहें सावधान

आज खास तौर पर झारखंड के पूर्वी और पश्चिमी जिलों में मौसम का व्यापक असर देखने को मिलेगा.जहा 40 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवाएं चलेंगी.वही बारिश और वज्रपात की भी संभावना जताई गई है जिसको देखते हुए लोगों को अलर्ट किया गया है.आज खास तौर पर जिन जिलों के लोगों को सावधान रहना है उन जिलों में सरायकेला खरसावां, पश्चिम और पूर्वी सिंहभूम, साहिबगंज, दुमका, पाकुड़, गोड्डा जिला शामिल है.

उमस वाली गर्मी से लोग परेशान

वही कुछ जिलों में उमस वाली गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है बीच-बीच में हो रही बारिश और कड़ी धूप की आंख मिचौली ने लोगों को परेशान कर रखा है.अचानक बारिश के बाद तेज धूप निकलने से उमस वाली गर्मी लोगों के लिए सहना मुश्किल हो रहा है.मौसम विभाग की माने तो अभी कुछ दिन तक झारखंड के मौसम में इस तरह का उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

पढे कोल्हान के मौसम का हाल 

कोल्हान के मौसम की बात की जाए तो कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां और चाईबासा जिले में मौसम का मिला जुला असर देखने को मिल रहा है.पिछले 24 घंटे में उमस वाली गर्मी से लोग परेशान दिखें.वही आज सुबह से ही सरायकेला में धूप निकली हुई है.मौसम विभाग की माने तो आनेवाले अगले 3-4 दिनों तक अभी झारखंड में मौसम का यहीं हाल देखने को मिलेगा.

पढ़े अपने जिले का तापमान 

राजधानी रांची के मौसम अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस की संभावना है.जमशेदपुर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.धनबाद में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री रहेगा. डाल्टनगंज में अधिकतम 32 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री,जबकि देवघर में अधिकतम 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस,तो वहीं मेदिनीनगर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.वहीं मैक्लूसकीगंज का अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री जा सकता है.