धनबाद (DHANBAD) - हाउसिंग कॉलोनी, जनता मार्केट की सभी दुकानों को शुक्रवार तक दुकान खाली करने का आदेश दिया गया. इसके बाद दुकानदारों में आक्रोश फैल गया. हाउसिंग बोर्ड की ओर से नोटिस चिपकाते हुए कहा गया कि शनिवार को प्रशासन एवं दंडाधिकारी पुलिस बल के सहयोग से अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा. शुक्रवार तक सभी दुकानदार अपनी -अपनी दुकान खाली कर दें.   नोटिस चिपकाने के बाद दुकानदारों अपनी -अपनी दुकानें बंद कर मुख्य सड़क पर बैठ गए. इसके बाद हाउसिंग बोर्ड के खिलाफ दुकानदारों ने नारेबाजी की.  दुकानदारों के सड़क पर बैठे जाने पर आधा किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.  पुलिस के आने बाद जाम हटाया गया.

रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद