धनबाद (DHANBAD) : धनबाद के बरवा पूर्व स्थित केनरा बैंक शाखा में गुरुवार की देर रात चोरी की घटना हुई है. बैंक से चोरों के हाथ क्या लगे हैं, इसका अभी आकलन किया जा रहा है. बैंक अधिकारी और पुलिस जांच में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे का मुंह मोड़ कर चोरों ने शटर आदि का ताला तोड़कर बैंक में प्रवेश किया है. बैंक के अंदर लगे ग्रिल के ताले भी टूटे हुए हैं. बैंक अधिकारी और पुलिस ऑफिसर बैंक पहुंचे और छानबीन की. अभी घटनास्थल पर डीएसपी मौजूद हैं. जानकारी के अनुसार सिटी एसपी भी पहुंचे थे और आवश्यक निर्देश देकर चले गए हैं. हाल के दिनों में बैंक एटीएम और बैंक शाखाओं को चोरों ने निशाने पर ले रखा है.
रिपोर्ट : सत्य भूषण ,धनबाद
Recent Comments