बोकारो (BOKARO) - जिला के गोमिया थाना के हजारी पंचायत के गेरुआडीह बस्ती में मां बेटी का शव फांसी के फंदे में झूलता हुआ मिला. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. पड़ोसियों के अनुसार मां और बेटी घर पर अकेली रहती थी. पति खेमन यादव की मृत्यु दस वर्ष पूर्व हो चुकी थी.
तथ्यों की छानबीन में जुटी पुलिस
ग्रामीणों के अनुसार लगभग 45 वर्षीय लक्ष्मी देवी और 17 वर्षीय बेटी पम्मी कुमारी शाम तक बिल्कुल ठीक थी. उन्होंने घर में मवेशी पाल रखी थी. सुबह जब मवेशियों को खोलने में देर हुई तो पड़ोसियों को शक हुआ और आवाज दी. किसी तरह की कोई सुगबुगाहट नहीं होने पर पीछे के दरवाजे से ग्रामीण घर में घुसे तो स्थिति भयावह थी. बेटी बरामदे में तो मां घर के अंदर कमरे में फांसी के फंदे पर झूलती मिली. घटना की सूचना गोमिया थाना को दी गई. थाना प्रभारी आशीष खाखा दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर तथ्यों की छानबीन में जुट गए हैं. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है.
हत्या की आशंका
लक्ष्मी देवी की बड़ी बेटी सावित्री देवी की शादी कथारा बाध बस्ती में हुई है. उसने हत्या की आशंका जतायी है. गोमिया थानाप्रभारी आशीष खाखा ने बताया कि मामले में अनुसंधान किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
रिपोर्ट : संजय कुमार, बोकारो(गोमियो)
Recent Comments