धनबाद (DHANBAD) : धनबाद के एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय में मोबाइल जब्ती की कार्रवाई शुरू होने के बाद एक से एक रोचक बातें सामने आ रही हैं. मोबाइल छुड़वाने के लिए लड़कियां जुगाड़ के मम्मी -पापा के साथ कॉलेज पहुंच रही हैं. इसका खुलासा गुरुवार को प्राचार्य कक्ष में हुआ जब पूछताछ में जुगाड़ के मम्मी -पापा टूट गए और असलियत बता दी. प्राचार्य ने छात्र को असली मम्मी -पापा को लेकर आने को कहा. बता दें कि कॉलेज प्रबंधन ने लड़कियों के मोबाइल लेकर कॉलेज में आने पर रोक नहीं लगाई है, लेकिन ऐसी व्यवस्था जरूर की है कि मोबाइल के कारण लड़किया समय का दुरूपयोग नहीं करें.
बेवक्त, बेमतलब कैंपस में क्यों !
जांच में कॉलेज को पता चला कि बहुत सारी लड़कियां बिना क्लास के ही कॉलेज में आ जाती हैं और कान में ईयर फोन लगाकर घंटों बातें करती हैं. यह समय का दुरुपयोग है. छात्राएं अगर बस या किसी वजह से पहले आ जाती हैं तो कॉलेज की लाइब्रेरी में जाकर शांतिपूर्ण ढंग से पढ़ाई करें. कॉलेज लाइब्रेरी 10 : 30 बजे खुल जाती है. लड़कियां कान में ईयर फोन लगाकर कॉलेज कैंपस में बिना क्लास के घंटों बैठ कर बात करती हैं. पूछताछ से पता चला कि इनमें कई लड़कियां हैं ,जिनका क्लास 12 : 00 बजे से है और वह सुबह 10 : 00 बजे ही कैंपस पहुंच गई हैं. कॉलेज प्रबंधन की अपील है कि अगर किसी परेशानी के कारण लड़कियां पहले आ गई हों तो कॉलेज लाइब्रेरी या स्मार्ट क्लास में जाकर समय का सदुपयोग करें.
तीन दिनों में चार से अधिक मोबाइल हुए हैं जब्त
जानकारी के अनुसार ईयर फोन लगाकर घंटों बात करने वाली लड़कियों से पिछले तीन दिनों से चार से अधिक मोबाइल जब्त किए गए हैं. गुरुवार को तो एक रोचक मामला सामने आया कि मोबाइल छुड़वाने के लिए एक लड़की जुगाड़ के मां -बाप के साथ प्राचार्य के सामने पहुंची. प्राचार्य ने उनसे अलग-अलग बात कर छात्रा के संबंध में जानकारी ली तो बातों में अंतर दिखा. जब कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि वह जुगाड़ के मां -बाप हैं. प्राचार्य ने छात्रा को चेतावनी दी कि अपने असली माता- पिता को लेकर आए तो उसे मोबाइल मिल जाएगा.
रिपोर्ट : सत्य भूषण ,धनबाद
Recent Comments