टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड हाई कोर्ट ने शुक्रवार को रिम्स को जमकर फटकार लगाई. कहा कि रिम्स डायरेक्टर बदले और अपने व्यवहार में बदलाव लाए.

यह है मामला

दरअसल रिम्स में विभिन्न पदों पर नियुक्ति में हो रही देर पर एक जनहित याचिक दायर की गई है. झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की डबल बेंच में शुक्रवार को इसकी सुनवाई हुई. पिछली सुनवाई के दौरान रिम्स के जवाब से हाईकोर्ट संतुष्ट नहीं दिखा. शुक्रवार को सुनवाई के दौरान रिम्स की ओर से अधिवक्ता अतानु बनर्जी उपस्थित हुए और बहस के लिए अदालत में समय दिए जाने का आग्रह किया. इसी पर टिप्पणी करते हुए हाईकोर्ट ने रिम्स को अधिवक्ता बदलने की बजाय डायरेक्टर बदलने की नसीहत दी. कहा, अपना व्यवहार रिम्स बदले. मामले में अगली सुनवाई अब अगले हफ्ते होगी.