धनबाद (DHANBAD) : विनोवा भावे कोयलांचल विश्वविद्यालय के B.Ed के छात्र-छात्राएं कॉलेज और विश्वविद्यालय के बीच पेंडुलम की तरह झूल रहे हैं. शुक्रवार को विश्वविद्यालय पहुंची डिगवाडीह राजीव गांधी B.Ed कॉलेज की छात्राओं ने कहा कि अगर हम लोगों के साथ न्याय नहीं होगा तो अब उनके सामने आत्महत्या के सिवा कोई विकल्प नहीं बचेगा. बता दें कि B.Ed फीस को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था. लेकिन छात्रों के आंदोलन के बाद, विश्वविद्यालय ने फीस को डेढ़ लाख से घटाकर एक लाख बीस हज़ार कर दिया है.
यूनिवर्सिटी के निर्णय को नहीं मान रहा कॉलेज
बहुत सारे कॉलेज यूनिवर्सिटी के निर्णय को नहीं मान रहे हैं. छात्राओं के आरोप को अगर सही माने तो राजीव गांधी B.Ed कॉलेज भी इस आदेश को नहीं मान रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को छात्राओं ने यूनिवर्सिटी परिसर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि कॉलेज प्रबंधन साफ कह रहा है कि वह फीस डेढ़ लाख से कम नहीं लेगा, अगर पढ़ना है तो फीस दें, नहीं तो मर्जी छात्र-छात्राओं की. इसी के विरोध में आज छात्राएं यूनिवर्सिटी परिसर पहुंची थी. छात्राएं यहां के अधिकारियों से भेंट की, उनसे बातें की, अधिकारियों ने भरोसा दिया है कि उनकी बातों को ऊपर तक पहुंचा दिया जाएगा.
21 तारीख से परीक्षा, 15 को मिलना है एडमिड कार्ड
अब छात्राओं का कहना है कि 21 तारीख से उनकी परीक्षा होनी है. वहीं 15 तक उन्हें एडमिट कार्ड मिलना है. अगर मामला नहीं सुलझा तो वे परीक्षा से वंचित हो जाएंगीं. उनका यह भी आरोप है कि राजीव गांधी B.Ed कॉलेज में धड़ल्ले से फीस के मद में डेढ़ लाख रुपया लिए जा रहे हैं. बहुत सारे छात्र-छात्राएं भय के कारण यूनिवर्सिटी को शिकायत नहीं कर रहे हैं. लेकिन जो गरीब छात्र-छात्राएं हैं. उनके लिए 30,000 की राशि कम नहीं होती है. बीएड की छात्रा पूजा चंद्रा ने तो कह दिया कि अगर उनकी बातें नहीं सुनी गई तो वह आत्महत्या कर लेंगी. वहीं, दूसरी ओर ममता कुमारी का कहना था कि हम जानते हैं कि हम लोगों के साथ न्याय नहीं होगा फिर भी आज विश्वविद्यालय के अधिकारियों की बातों पर भरोसा कर जा रहे हैं.
रिपोर्ट : सत्य भूषण सिंह, धनबाद
Recent Comments