धनबाद(DHANBAD) - शुक्रवार को बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के सभारी गांव में जमीन मालिक बाउंड्री वॉल कराने पहुंचे तो ग्रामीणों की उग्र भीड़ ने हमला बोल दिया. जिसमें दोनों पक्षों से तीन से चार लोग घायल बताए जाते है. जिसमें से एक युवती भी शामिल है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सभारी गांव के ही अहमद अंसारी एवं अन्य ने मिलकर लगभग डेढ़ एकड़ जमीन मूल रैयत से खरीदी है और उस पर इन लोग आज बाउंड्री वाल करने पहुंचे थे, तभी गांव वाले इस बाउंड्री वाल का यह कह कर विरोध करने लगे कि यह रैयत द्वारा गांव के बच्चों को खेलने के लिए मैदान दान स्वरूप दिया गया है. इस पर हम सब किसी भी कीमत पर किसी खास व्यक्ति का कब्जा नहीं होने देंगे. इसकी सूचना खरीदार अहमद ने स्थानीय थाना को दी तो पुलिस दोनों पक्षों को समझा ही रही थी कि इसी दौरान दोनों पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. खरीददार ग्रामीणों की भारी भीड़ के आगे अपने वाहनों को वहीं पर छोड़ कर निकल लिए. आक्रोशित ग्रामीणों ने कार को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर, उसी मैदान में कार को पलट दी. वहीं तीन बाइकों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वार्ता चल रही थी ,इसी दौरान पुलिस अधिकारी ने जवानों को लाठीचार्ज का आदेश दे दिया. जिसमें ग्रामीण पक्ष से एक युवती घायल हो गई. वहीं उग्र ग्रामीणों द्वारा फेंके गए पत्थरों से अहमद का पुत्र ,भतीजा एवं एक अन्य घायल हो गए. चारों घायलों को पुलिस ने एसएनएमएमसीएच ,धनबाद में इलाज के लिए भर्ती करवाया है. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुमन कुमार ने दल -बल के साथ पहुंचकर मोर्चा को संभाला और उपद्रवियों को वहां से खदेड़ा, फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है.
क्या कहना है ग्रामीणों का
ग्रामीणों का कहना है कि 30-40 वर्षों से इस जमीन पर गांव के बच्चे मैदान के रूप में इस्तेमाल करते आ रहे है. गांव के ही कुछ पैसे वाले लोग पुलिस से मिलकर इस जमीन को हथियाना चाहते है.
भुक्तभोगी अहमद ने बयां की दर्द
इस संदर्भ में जमीन खरीदार अहमद अंसारी ने बताया कि यह मौजा चौधरी लोगों का था और उसी खतियान धारी से ही हम लोगों ने उक्त जमीन को खरीदा है. जिसका सारा कागजात हम लोगों के पास मौजूद है. इतना ही नहीं तल्कालीन गोविंदपुर अंचलाधिकारी वंदना भारती ने स्थल पर भू सत्यापित करते हुए मापी भी कराई और मुझे अनापत्ति प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया. उसी जमीन पर हम लोग कल समान गिरा रहे थे तो गांव के कुछ दबंग लोग मुझ से रंगदारी मांगने लगे ,नहीं देने पर बुरे परिणाम भुगतने की धमकी भी दी, इसकी सूचना हम लोगों ने स्थानीय थाना को भी दी थी. आज जब हम लोग बाउंड्री वाल कर रहे थे तो अचानक से गांव के कुछ दबंग पुरुष महिलाओं को हथियार बनाकर हम लोगों पर हमला करा दिया.
क्या कहती है पुलिस
इस केस के अनुसंधानकर्ता उदय तिवारी ने बताया कि इस जमीन को लेकर पूर्व में अहमद ने थाने में आवेदन देकर न्याय की मांग की थी. वहीं ग्रामीणों ने भी आवेदन देकर झड़प की आशंका जताई थी. आज पुलिस को सूचना मिली कि दोनों पक्ष आपस में झड़प कर रहे हैं, तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो उग्र ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया और हम लोग के साथ धक्का-मुक्की भी करने लगे. हम लोगों ने किसी तरह पीछे हटकर मोर्चा संभाला, पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की बात झूठी है.
रिपोर्ट :सत्य भूषण ,धनबाद
Recent Comments