लोहरदगा(Lohardaga)12 फरवरी को लोहरदगा कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में राजेंद्र भवन कांग्रेस कार्यालय में विशेष सदस्यता अभियान एवं सह एक दिवसीय डिजिटल सदस्यता अभियान का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी के झारखंड प्रदेश उप निर्वाचन पदाधिकारी जितेंद्र कसाना ने विशेष रूप से प्रशिक्षण देने का महत्वपूर्ण कार्य किया .कार्यक्रम में पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, लोहरदगा जिला कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कांग्रेसी, सभी प्रखंड अध्यक्ष, जिले के सभी पंचायत अध्यक्ष एवं सभी बूथ अध्यक्ष, पंचायती राज्य के प्रतिनिधि, अग्रणी मोर्चा संगठन के पदाधिकारी, सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों को कार्यक्रम में महत्वपूर्ण रूप से भाग लेने का कार्य किया .पूरे कार्यक्रम में कांग्रेस में तेजी से बदलाव लाने की रणनीति बनाई गई जिससे पार्टी को फायदा हो.
कार्यक्रम का मुख्य बिंदु क्षेत्र में डिजिटल माध्यम से अधिक से अधिक जनता को जोड़ना था .जिससे आगामी चुनावों में पार्टी कई गुना बेहतर प्रदर्शन कर सकें. वहां उपस्थित अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों द्वारा यह बताया गया कि लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में पचास हजार डिजिटल सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसे एड़ी चोटी की ताकत लगाकर अधिकारियों से लेकर कार्यकर्ताओं की मेहनत यथाशीघ्र ही पूरी कर लेगी.
रिपोर्ट - गौतम लेनिन, लोहरदगा
Recent Comments