धनबाद(DHANBAD)-धनबाद में एक युवक की जान तब बाल-बाल बच गई जब वह अपने गुम हुए गाय को खोजने निकला था. दरअसल जिले के कोलाकुसामा इलाके में वास्तु विहार के निकट एक युवक अपनी गुम हुए गाय को खोजने निकला ही था कि एक दूसरे युवक ने उस पर गोली चला दी. गनीमत रही कि युवक को गोली लगी नहीं और युवक सही सलामत बच गया. दरअसल जब युवक अपनी गाय को खोजने निकला था तो दूसरे युवक को लगा कि वह एक चोर है. दूसरा युवक चोर चोर चिल्लाता भी रहा. जब उसके चिल्लाने से भी युवक नहीं रुका तो उसने गोली चला दी. घटना की सूचना मिलते ही सराय ढेला पुलिस मौके पर पहुंची और फायरिंग करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है.